यूं बेवजह शिकायते किसी से ना करो,नही तो तुम्हारी उम्मीदे बेवजह बढ़ जाएगी। छोटे घरों में कोशिश का हाथ थामे रखो,कदम मंज़िल तक ज़रूर पहुच जाएंगे। अगर मंज़िल तक मोड़ ज़िन्दगी में आते ही आते है,मगर लोग ये नही समझते इसलिए चलते चलते रुक जाते है। “जितना बदल सकते थे ख़ुद को बदल लियाअब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले” “सभी तूफान आपके जीवन को अस्त व्यस्त करने नहीं आतेकुछ आपका रास्ता साफ करने भी आते हैं” “समुद्र बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता हैजबकि इन्सान छोटा होकर भीअपनी हद भूल जाता है” सीमित शब्द हो औरअसीमित अर्थ हो लेकिन इतना ही होकि शब्दों से किसी को कष्ट न हो “करनी हो पहचान अगर गमगीन शख्स कीदोस्तों गौर से देखना वो मुस्कुराते बहुत है” सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करनामेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था! ? वक़्त तो अब लफ़्ज़ों में दिया जाता है,रूबरू तो महज दिखावा किया जाता है। Related Post navigation God Shayari Miss You Shayari