होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी, गम का कभी नाम न हो,आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,उन खुशियों का कभी साम न हो।शुभ दीपावली… Happy Diwali पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार। घर मे धन की वर्षा हो दीपो से चमकती शाम आएसफलता मिले हर काम मे तुम्हे खुशियो का सदा पैगाम आए! कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लेंमेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है। डरती है उजाले से रात कितनीभी काली हो जलाकर प्रेम कादीपक मनाएं अपनी दिवाली! सोने का रथ चाँदी की पालकी,बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,देने आपको और आपके परिवार को,दीवाली की बधाई। दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ीखुशियाँ लेकर आती है,कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो। रोशनी के इस त्यौहार पर आपकीहर एक ख्वाहिश मंजूर हो दुआ हैरब से आपके घर मे सुख समृद्धि औरखुशियो की बहार!शुभ दीपावली! हर दम खुशियां हो साथ कभी दमान न हो खालीहम सब की तरफ से विश यू हैप्पी दिवाली। आई आई दिवाली आई साथ मे ढ़ेरो खुशियाँ लाई मौजमनाओ धूम मचाओ आप सबको दिवाली की बधाई! Related Post navigation Navratri Shayari Christmas Shayari