
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है

हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”

कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी
गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।

विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…।।।।।।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।।

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं !!
Happy Ganesh Chaturthi

चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!