
ना जाने मरने के बाद कोई माफ़ करे या ना करे..!!

पर ऐसे खामोश ना हो जाइये..!!

अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठें..!!

ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा सॉरी..!!

नाराजगी से अच्छा डांट लिया करो..!!

और तकलीफ़ ख़ुद को देना ग़लत बात हैं..!!

बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है..!!

तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं..!!

हर सुबह उठते ही खुदा से पहले तुझे जो याद करता हूँ..!!

बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है..!!