पग पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,कभी न हो दुखों का सामना, यही है नवरात्री की शुभकामना।जय माता दी या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता।या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्रि. हर पल ख़ुशी कदम चूमेनवरात्रि में हम सब मिलकर झूमेहो न कभी आपका दुःख से सामना हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देनातेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊंचारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊंबन के रोशनी तुम राह दिखा देना क्या पापी, क्या घमंडीमाँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैंमिलता है चैन तेरे दर पे मैयाझोली भरके तेरे दर से सभी जाते हैं कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वारसुख संपत्ति मिले आपको अपार यही है माँ दुर्गा से पुकार बहुत दूर अभी जाना है चिंतन का दामन थामा हैक्यों डरु इस बेहरुपी ज़माने सेजब मेरी माँ ने मुझे अपना माना है जय माता दी आपकी जीवन में हो खुशियों का बसेरा,तहे दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा.हैप्पी दशहरा रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो.Happy Dussehra Related Post navigation Ganesh Chaturthi Diwali Shayari
Uncategorized Who Else Wants To Be Successful With How to Identify the Best Paying Online Slots in 2021 rutvi Jan 13, 2025