जिसका ताज हिमालय है जहाँ बहती गंगा है,जहाँ अनेकता में एकता है ‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है,जहाँ मजहब भाईचारा हैवो भारत वतन हमारा है दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैसर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं वो पानी हैजो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,शांति प्रेम की देता.. शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा हम ज़मीं को तेरी नापाक न होने देंगे,तेरे दामन को कभी चाक न होने देंगे जी में ठानी है यही जी से गुज़र जायेंगे,कम से कम वादा ये करते हैं के मर जायेंगे ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम परइंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर विकसित होता राष्ट्र हमारा रंग लाती हर कुर्बानी हैफक्र से अपना परिचय देते हम सारे हिंदुस्तानी हैं आओ झुक कर सलाम करे उनकोजिनके हिस्से में ये मुकाम आता हैखुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है जश्न आजादी का मुबारक हो देशवालो कोफन्दे से मोहब्बत थी हमवतन के मतवालो को Related Post navigation Rakshabandhan Shayari Janmashtami Shayari
Uncategorized Who Else Wants To Be Successful With How to Identify the Best Paying Online Slots in 2021 rutvi Jan 13, 2025