
चैन से सो जायेंगे,
बंद आँखो ने अक्स देखा तेरा,
तो बेचैन दिल ने पुकारा तुझको। मिसिंग यू

तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी
पूरी ज़िन्दगी ही तू है

कह़र ढानें से पहले,हम यूं ना भीगोंते
तकीये के खिलाफ सुबह हो जाने से पहले.
मिस यू

तुम्हारी चाँद से,अक्सर रातों में सच्ची ये
और बात है,कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें
I miss you

आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल;
का क्या करूँ. Miss u

हम तुम्हे कितना याद करते है

की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे.

उम्मीदें भी सब मिट गया पर जो न मिट
सका वो है यादें तेरी
Miss u a lot

बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।

न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।
I MISS YOU