
आओ सलाम करे उन वीरों को
जिनकी शहादत से यह भारत गणतंत्र हुआ!!

कुछ नशा मातृभूमि की शान का
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
है ये नशा हिंदुस्तान की शान का!!

अनुशासन का झंडा फिर घूमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का,
ऐसे शहीदों के लिए हम सर झुकाते हैं!!

जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!!

यह वतन की मोहब्बत जनाब पूछकर नहीं जाती!!

इंसानियत ही धर्म वतन का बस
जिओ वतन के नाम के नाम पर!!
Happy Republic Day

आओ सबको गले लगाएं हम गणतंत्र का पर्व मनाए!!

देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है!!

झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है