हारने ना देना मेरे प्रभु कठिन इम्तेहान है…जीत में ही प्रभु हम दोनों का मान है…क्योंकि आपके भरोसे हूँ मैं यही मेरी पहचान है… राधा नाम के रस में तन मन भीग जाता है…सुनकर राधा नाम तो साँवरिया भी रीझ जाता है…चाहे भक्ति का मार्ग हो या दुखों का चक्रव्युह…राधा नाम लेने वाला हर परिस्थिती में जीत जाता है…प्रेम से बोलो राधे राधे जब भटक भटक कर हार गया…और कदम कदम पर ठुकराया गया तब…आपका ही द्वार नजर आया मुझको मेरे श्याम…तेरे ही चरणों में सुख पाया… भगवान वह नहीं जो मन की मनोकामनाओं को…पूरा करता हो बल्कि भगवान वह है जो…मन से मनोकामनाओं का नाश करता हो…जय श्री राम जी भगवान कहते है – तू करता वहीं है, जो तू चाहता हैपर होता वहीं है जो मैं चाहता हूँ तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,फिर देख, होगा वहीं जो तू चाहता है… चिंतन हो सदा इस मन में तेरा, चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ,होंठों पे सदा तेरा नाम रहे…! मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है,जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है…!! “राधा” नाम के रस में तन मन भीग जाता है सुनकर “राधा” नाम तो “सांवरिया” भी रीझ जाता है “राधे राधे” वो तो सदा सबका है, कभी तू भी उसका बन कर देख,बनेंगे तेरे बिगड़े काम राम नाम तू जप कर देख।जय श्री राम — Jai Shri Ram “वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है,ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है।” Related Post navigation Motivation Shayari True Shayari