लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं। न पूछो के मेरी मंजिल कहा है,अभी तो सफ़र का इरादा किया है,न हारूंगा हौसला उम्र भर ये मेनेकिसी से नहीं खुद से वादा किया है। जीतेंगे हम ये वादा करो,कोशिश हमेशा ज्यादा करोकिस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटेमजबूत इतना इरादा करो! कौन कहता है कामयाबीकिस्मत तय करती है,इरादों में दम हो तोमंजिले भी झुका करती है। मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है। हर कोशिश से सफलता नहीं मिल पाती लेकिनहर सफलता का कारण कोशिश जरूर होता है। थोड़ा सब्र रखो अभी इम्तेहान जारी है,वक़्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है! आपकी किस्मत आपको मौका देगी,मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी। मंज़िल मिल ही जायेगी भटकतेहुए ही सही, गुमराह तो वो हैं,जो घर से निकले नहीं। अपने खिलाफ बातें सुन कर हिम्मत मत हरा करोक्यूंकी शोर खिलाड़ी नहीं तमाशायी करते हैं। Related Post navigation Funny Shayari God Shayari
Uncategorized Who Else Wants To Be Successful With How to Identify the Best Paying Online Slots in 2021 rutvi Jan 13, 2025