
मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के
सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला उम्र भर ये मेने
किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मजबूत इतना इरादा करो!

किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो
मंजिले भी झुका करती है।

ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।

हर सफलता का कारण कोशिश जरूर होता है।

वक़्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है!

मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी।

हुए ही सही, गुमराह तो वो हैं,
जो घर से निकले नहीं।

क्यूंकी शोर खिलाड़ी नहीं तमाशायी करते हैं।