
पर माफ़ी देने वाले का दिल बोहोत बड़ा होता।

जिसमें मुस्कराहट भी होती है और sorry भी।

तुमसे अलग होकर, अब रहा नहीं जाता हमसे।

तो कुछ देर बाद उनसे ज़्यादा बुरा मुझे लगता है।

अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे है।

तो कभी पीछे मत हटना चाहे हार क्यू ना जाओ।

जो रिश्तों को कभी नहीं खोना चाहता।

पर गलती होने पर माफी नहीं मांगते।

मानता हूँ गलती मेरी है, पर इतना सताओ ना।

गलती ना होने पर भी माफी मांगनी पड़ती है।