No Widgets found in the Sidebar
बलिदानों का सपना जब सच हुआ तभी देश आजाद हुआ
आओ सलाम करे उन वीरों को
जिनकी शहादत से यह भारत गणतंत्र हुआ!!
कुछ नशा तिरंगे की आन का
कुछ नशा मातृभूमि की शान का
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
है ये नशा हिंदुस्तान की शान का!!
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का झंडा फिर घूमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का,
ऐसे शहीदों के लिए हम सर झुकाते हैं!!
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!!
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
यह वतन की मोहब्बत जनाब पूछकर नहीं जाती!!
ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही धर्म वतन का बस
जिओ वतन के नाम के नाम पर!!
Happy Republic Day
कांटो में भी फूल खिलाए इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ सबको गले लगाएं हम गणतंत्र का पर्व मनाए!!
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है!!
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है

By rutvi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *