
जो दूर रहकर भी महसूस होता है..!!

ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे..!!

बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर..!!

मेरे लिऐ काफी है मेरे यारा..!!

बस दिल से अपना समझो..!!

पर मैं जब जब उसे देखता हूँ.. मुझे हर बार होती है..!!

औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर..!!

एक तुम से मोहब्बत करके..!!

एक टेबल, दो कॉफी, मैं और तुम…!!

पर ख्वाहिश है खत्म तेरे साथ ही हो..!!