चल ज़िन्दगी नई शुरुआत करते हैं, जो उम्मीद औरों से की थी वो अब खुद से करते हैं। मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए। किसी ने धूल क्या झोंकी आँखों में, कम्बख्त पहले से बेहतर दिखने लगा। हुनर तो सब में होता है, फर्क बस इतना होता है, किसी का छिप जाता है, तो किसी का छप जाता है। चाय सी बना दी है जिंदगी मैंने उबले जा रही है स्वाद की चाह में। Life आपको वो नही देगी जो आपको चाहिए, Life आपको वो देगी जिसके आप काबिल हो। मुसीबत में अगर मदद माँगो तो;सोच कर माँगना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का । लोग चाहते है कि आप बेहतर करें, लेकिन वो कभी नही चाहते कि आप उनसे बेहतर करें। कलम तभी साफ और अच्छा लिख पाती है,जब वह झुक कर चलती है, यही हाल जिंदगी में इंसान का होता है। Life में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए, क्योंकि सही वक्त कभी आता नही है, उसे लाना पड़ता है। Related Post navigation Motivation Quotes Success Quotes
Uncategorized The Social Aspect of best crypto casino australia: Building Communities and Connections rutvi Dec 12, 2024