No Widgets found in the Sidebar
पग पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है नवरात्री की शुभकामना।
जय माता दी
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्रि.
हर पल ख़ुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
क्या पापी, क्या घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके तेरे दर से सभी जाते हैं
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार यही है माँ दुर्गा से पुकार
बहुत दूर अभी जाना है चिंतन का दामन थामा है
क्यों डरु इस बेहरुपी ज़माने से
जब मेरी माँ ने मुझे अपना माना है जय माता दी
आपकी जीवन में हो खुशियों का बसेरा,
तहे दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा.
हैप्पी दशहरा
रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो.
Happy Dussehra

By rutvi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *