No Widgets found in the Sidebar
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम.
Happy Krishna Janmashtami
हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं.
Krishna Janmashtami
बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन,
ऐसे भगवान् को मेरे सच्चे दिल से नमन.
जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं,
जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं,
हैप्पी जन्माष्टमी
आपके घर में भी हो शोर, जब माखन खा ले, माखन चोर.
जय हो नन्द के लाल की हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्ण तुम पर क्या लिखूं,कितना लिखूं,
रहोगे फिर भी आप अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं.

By rutvi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *