No Widgets found in the Sidebar
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी
गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी के पवन पर्व पर
विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…।।।।।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं !!
Happy Ganesh Chaturthi
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

By rutvi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *