No Widgets found in the Sidebar
थोड़ा सा बदल लिया है मैंने खुद को,
जिन्हें मैं अच्छा लगता हूँ वो मुझे भी अच्छे लगते है..!!
हमथोड़ीसी स्टाइल क्या मारे #दुश्मन की आँखेबढ़ी #हो गए अभीतो एंट्री #मरी है आगेआगे देखोहोता है क्या।
औकात की बात मत कर पगली,
हम तो इंटरनेट भी मेन बेलेंस पर चलाते है..!!
जलते हैं मेरे दुश्मन मुझसे,
क्यूंकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं भाई मानते हैं..!!
चाहे कितने भी अच्छे काम कर लो,
तारीफ तो लोग समशान में ही करेंगे..!!
जब स्टेटस कॉपी होने लग जाए,
तो समझ लो तरक्की कर रहे हो..!!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते..!!
अक्सर गिरे हुए लोग,
हमारी ज़िन्दगी में आकर हमें महँगे सबक दे जाते हैं..!!
पढ़ना लिखना तो चलता ही रहेगा,
ऐश कर कोई कुछ नहीं कहे कहेगा..!!
तू ये मत सोच कि टूट जाउंगा,
कमीना हूँ तेरे से अच्छी पटाउंगा..!!

By rutvi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *