No Widgets found in the Sidebar
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं,
बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं..!!
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है..!!
शेर अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
क्योंकी जंगल मे चुनाव नही होते..!!
दुश्मन सामने आने से भी डरते थे,
और वो पगली दिल से खेल कर चली गयी..!!
दिलों में मतलब और ज़ुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं..!!
दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है..!!
शीशा कमज़ोर बहुत होता है,
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है..!!
जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा..!!
अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो,
भाईसाब अकड़ तो बढ़ ही जायेगी उनकी..!!
सुनो जिसकी फितरत थी बगावत करना,
हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है..!!

By rutvi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *